उत्तराखंड शासन | Government of Uttarakhand

Email: mpsportscollege@gmail.com
Ph. No : 0135 – 2788142

क्रिकेट

यह पाठ्यक्रम एक दैनिक योजना प्रदान करता है, जो खिलाड़ियों को चुनौती देने, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके लक्ष्यों तक पहुॅचने में मदद करने के लिए कालेज द्वारा तैयार किया गया है। इसमें खेल विशिष्ट फिटनेस पर जोर देता है, जो ताकत, चुस्ती और समन्वय का निर्माण करता है। यह छात्रों को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और चोट के जोखिम को कम करने में मदद करता है। कालेज द्वारा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए शिविर भी लगाये जाते है जहॉ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वार कोचिंग एवं निर्देश भी दिये जाते है। कालेज द्वारा समय-समय पर विभिन्न टूर्नामेंटों में प्रतिभाग किया जाता है जिससे खिलोड़ियों को अनुभव एवं आत्मविश्वास प्राप्त हो सके। कालेज किक्रेट से सम्बन्धित सभी आवश्यक उपकरण और संसाधन प्रदान करता है। इस हेतु कालेज में एक क्रिकेट मैदान पवेलियन सहित उपलब्ध है।

Scroll to Top