प्रवेश अर्हतायेंः-

1. प्रवेश केवल कक्षा 6 में ही प्रदान किया जायेगा ।
2. प्रवेशार्थी उत्तराखण्ड प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
3. कक्षा-6 में प्रवेश हेतु बालक की आयु 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु से सम्बन्धित गणना हेतु विवरण पत्रिका (प्रास्पैक्ट्रस) के साथ संलग्न पैम्पलेट पर अंकित विवरण देखें
4. स्वस्थ शरीर एवं खेल के प्रति अभिरूचि ।

Scroll to Top