उत्तराखंड शासन | Government of Uttarakhand

Email: mpsportscollege@gmail.com
Ph. No : 0135 – 2788142

सेंटर आफ एक्सीलेंस

बॉक्सिंग/एथलेटिक्स

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी की स्थापना मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणा दिनाक 24 नवंबर 2013 के अनुपालन में की गयी है। सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी मे उत्तराखंड के वह होनहार खिलाडी जिन्होंने देश का अन्तराष्ट्रीय खेलों मे प्रतिनिधित्व या राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो, ऐसे प्रतिभावान खिलाडियों के लिए उच्च कोटि की सुविधाएँ, उपकरणों, मैदानों के साथ साथ एडवॉस, ट्रेनिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराना है। वर्तमान मे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी दो खेलों(एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग) मे संचालित हो रही है।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में सेंटर आफ एक्सीलेंस में प्रवेश संबंधित मानक :

  1. 16 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को वर्ष प्रवेश और बनाए रखना (विशेष परिस्थितियों में मैनेजमेंट बोर्ड की संतुष्टि पर अधिकतम आयु में शिथिलता दी जा सकती है)
  2. खिलाड़ी जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सीनियर व जूनियर आयु वर्ग में निम्न अनुसार प्रथम आठ स्थान प्राप्त किए हों।(अ) नेशनल गेम्स। (ब) नेशनल चैंपियनशिप (संबंधित आयु वर्ग) जिन्हें संबंधित राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित किया गया हो।
  1. राष्ट्रीय स्कूल खेलों के अंडर.17 या अंडर.19 आयु वर्ग में स्वर्ण प्रताप प्राप्त किया हो।
  2. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में प्रथम दो स्थान प्राप्त किया हो।
  3. राष्ट्रीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो।
  4.  विगत ओलंपिक खेलों, एशियन गेम्स/ चैंपियनशिप/ वर्ल्ड कप में प्रतिभाग किया गया हो (विभिन्न आयु वर्ग) यह खिलाड़ी सोता ही संबंधित खेलों में प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।
  5.  प्रवेश में ऐसे व्यक्तिगत खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी, जिन खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन प्राप्त किया जा सके।
  6.  प्रवेश आरती उत्तराखंड प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  7.  प्रवेश आयुष सत्यापन एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण उपरांत ही दिया जाएगा।
  8.  सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंसी मैं प्रवेश केवल 1 वर्ष के लिए होगा।
  9. प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों का चयन समिति द्वारा शारीरिक परीक्षा एवं वर्तमान प्रदर्शन की परीक्षा ली जाएगी।
  10.  चाइनीस समस्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड से प्रतिभागी करना अनिवार्य होगा, जिसे हेतू रु 10/- के शपथ पत्र उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होगा।

 

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में केंद्र और एक्सीलेंस प्रवेश संबंधित मानक:-

  1.  प्रत्येक वर्ष पुनः प्रवेश तभी संभव होगा जब बिंदु संख्या. 02 ( खिलाड़ी) द्वारा व्यक्ति प्रतिस्पर्दा मैं सीनियर व जूनियर आई वर्ग में नियमानुसार प्रथम 04 स्थान प्राप्त किया) में निर्धारित मापदंडों को खिलाड़ी द्वारा पूरा किया जा रहा हो तथा विशेषज्ञों द्वारा दिए गए लक्षण की भी प्राप्ति तथा समिति द्वारा संस्तुति की गई हो।
  2.  जिन खिलाड़ियों द्वारा बिंदु संख्या-02 मैं निश्चित मापदंडों एवं लक्षण के अनुसार प्रदर्शन नहीं आ रहा है उन्हें पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  3.  वह खिलाड़ी जिनकी उपस्थिति वर्ष में काम रही हो पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  4.  वह खिड़की जो नाडा द्वारा समय समय दो टेस्ट देने असफल रहा हो।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में सेंटर आफ एक्सीलेंस में प्रवेश समिति के सदस्यों का विवरण:-

क. सचिव खेल/अध्यक्ष, मैनेजमेंट बोर्ड – अध्यक्ष
ख. निदेशक खेल उत्तराखंड देहरादून – सदस्य
ग. संबंधित खेल के 02 खेल विशेषज्ञ/प्रशिक्षक – सदस्य
घ. संबंधित खेल के ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी – सदस्य
च. प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज – सदस्य सचिव

Scroll to Top