मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)

WhatsApp Image 2024-03-18 at 11.16.25 AM

मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) एक मुकाबला खेल है जिसमें दो प्रतिभागी एक-दूसरे के खिलाफ हाथों का उपयोग कर नियमों के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा करते है। बॉक्सिंग में तकनीक एवं फुर्ती का बहुत महत्व है जो कि बिना अच्छे प्रशिक्षक के सीखा नही जा सकता है। इसलिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज अपने छात्र खिलाडीयों हेतु कुशल प्रशिक्षक प्रदान करता है। जो कि छात्रों को बॉक्सिंग में कुशल बनाते है। कालेज में 02 बॉक्सिंग रिंग भी निर्माणाधीन है जो कि जल्द तैयार हो कर छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे।

Scroll to Top