वार्षिक कॉलेज शुल्क

प्रत्येक छात्र से कक्षावार वार्षिक कॉलेज शुल्क निम्नवत लिखा जाएगा

कक्षा वार्षिक शुल्ककक्षावार्षिक शुल्क
62000.00104000.00
72500.00114500.00
83000.00125000.00
93500.00

काशन मनी:
अभिभावक को छात्र के प्रवेश के समय रु॰ 1000/- काशन मनी (nonrefundable)के रूप में जमा करना अनिवार्य है।

विविध व्यय :
प्रत्येक छात्र को रु॰ 1500/- की धनराशि पूरे वर्ष हेतु विविध व्यय मद में जमा करनी होगी, जिसे कपड़ा धुलाई, प्रेस, आदि पर खर्च की जायेगी। प्रत्येक छात्र को प्रवेश के समय
किसी भी बैंक में खाता खुलवाकर पास बुक के विवरण की छायाप्रति उपलब्ध करनी होगी ।

नोटः कॉलेज शुल्क की धनराशि एकमुश्त प्रवेश के समय सत्रारम्भ में बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा की जानी होगी। अभिभावकों को स्वयं ही समयानुसार फीस जमा करनी होगी। कॉलेज में एक साथ शिक्षा पा रहे दो भाईयों अथवा एक ही अभिभावक पर आश्रित पाल्यों की फीस में किसी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहीं की जायेगी। नकद अथवा चैक द्वारा फीस स्वीकार नहीं की जायेगी। कॉलेज फीस बैंक ड्राफ्ट द्वारा ही स्वीकार की जायेगी। बैंक ड्राफ्ट, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के पक्ष में देय होगा । फीस, काशनमनी, विविधि व्यय की कुल धनराशि अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट द्वारा प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के पक्ष में देय होगी, जिसका विवरणप्रवेश पत्र में अंकित किया जायेगा ।

Scroll to Top