हमने अपने बैडमिंटन कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया है कि सभी कौशल स्तर के खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को सुधार सके और अपनी पूरी क्षमता तक पहुॅच सके। इस हेतु कालेज में 02 इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट, 03 बैडमिन्टन कोर्ट (वुडन) है। कालेज द्वारा बैडमिंटन का प्रशिक्षण देने हेतु उत्कृष्ट बैडमिंटन प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है।