जूडों एक आत्मरक्षा की कला है जो तकनीकों पर केंद्रित है और इसमें न्यूनतम ताकत, गति और लचीलेपन की आवश्यकता होती है। जूडों को सीखाने हेतु कालेज में अनुभवी प्रशिक्षकों को तैनात किया गया है तो अपने अनुभव छात्रों को प्रदान करते है। जूड़ों के लिए बहूउद्देशीय क्रीडा हाल (इण्डोर) में व्यवस्था की गई है। जूडो के खेल से सम्बन्धित सभी आवश्यक उपकरण एवं संसाधन कालेज की ओर से छात्रों को उपलब्ध कराये जाते है।