प्रधानाचार्य का संदेश

श्री राजेश ममगाईं
प्रधानाचार्य

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना 16 जुलाई, 1993 को की गई थी। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है, इसमें खेल गतिविधियों के साथ-साथ कक्षा-06 से 12 तक खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान की जाती है, इसके साथ खिलाडियों के र्स्वागींण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध हैं जो खेल प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त है। इसके अतिरिक्त खिलाडियों को शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं नैतिक मूल्यों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, खिलाडियों के लिए एक उत्कृष्ट खेल संस्थान है, यहां विभिन्न खेल के प्रतिभाशाली खिलाडी नियमित प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक प्राप्त कर कॉलेज के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन कर रहें है, हमारे अनुभवी खेल प्रशिक्षक एवं शिक्षक खिलाडियों को निपुणता के साथ उत्कृष्ट बनाने में प्रयासरत है।

स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल एथलेटिक एवं बॉक्सिंग में सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्सी में संचालित की जा रही है। इस योजना में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन कर रहें खिलाडियों को चयनित कर खेल प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड में प्रस्तावित आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत विभिन्न खेल की स्पर्धायें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जायेगी, जिसमें हमारे राज्य के प्रतिभावान खिलाडी प्रतिभाग करते हुए उत्तराखण्ड को गौरवानवित करेगें।

Scroll to Top