उत्तराखंड शासन | Government of Uttarakhand

Email: mpsportscollege@gmail.com
Ph. No : 0135 – 2788142

उद्देश्य

उत्तराखण्ड राज्य में 10 से 12 वर्ष तक की आयु के उदीयमान खिलाड़ी बालकों हेतु देहरादून में सभी सुविधाओं से युक्त आवासीय स्पोर्टस कालेज की स्थापना राज्य सरकार द्वारा की गई है। जिसके अन्तर्गत वर्तमान में आठ खेलों-1. एथलेटिक्स, 2. फुटबाल, 3. वालीबाल, 4. बाकिसंग, 5. क्रिकेट, 6. हॉकी 7. जूड़ों 8. बैडमिंटन में तकनीकि प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य विधालयी शिक्षा के पाठयक्रम में कक्षा-6 से 12 वीं तक शिक्षा की व्यवस्था की गयी है। यह कालेज देहरादून नगर से लगभग 10 कि.मी. दूर रायपुर ब्लाक में थानो रोड पर 103 एकड़ भूमि पर सिथत है।

उददेश्य : उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाडि़यों को निर्धारित मापदंडों के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया के माध्यम से कालेज में प्रवेश दिलाकर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए मजबूत आधार तैयार करना है।

Scroll to Top