वॉलीबाल

वॉलीबाल एक टीम स्पोर्ट है जो दो टीमों के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में 06 खिलाड़ी होते है और खेल का उद्देश्य हवा में नेट पार कर के गेंद को विरोधी टीम की भूमि पर फेकना होता है। कालेज में वॉलीबाल का प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षित कोच उपलब्ध है तथा आधुनिक वॉलीबाल कोर्ट भी उपलब्ध है।

Scroll to Top